Mastercard Visa या Rupay में क्या है अंतर और कौन है ज्यादा सुरक्षित

Cashless ट्रांजेक्शन की क्रांति कार्ड पेमेंट से ही शुरू हुई और आज upi तक आ पंहुची है अब तो लोग कार्ड पेमेंट को भी भूलते जा रहे है
आज तो ज्यादातर लोगों के पास अपना एटीएम कार्ड होता ही है जो कि Rupay Mastercard या Visa का हो संभवतः आपको इसका मतलब और कारण पता होगा, अगर नहीं है तो हम बता रहे हैं.
कैशलेस पेमेंट के लिए कार्ड एक कैशलेस पेमेंट सिस्टम है और ये सिस्टम प्रोवाइड कराती हैं पेमेंट नेटवर्क कंपनियां. Visa, Mastercard और Rupay ऐसी ही पेमेंट नेटवर्क कंपनीज़ हैं. जहां वीज़ा और मास्टरकार्ड विदेशी पेमेंट नेटवर्क हैं, वहीं रूपे भारत का अपना स्वदेशी पेमेंट नेटवर्क है.

VISA CARD
अगर आपके पास VISA का कार्ड है तो यह visa नेटवर्क का कार्ड है जो कि अपने पार्टनर के द्वारा सेवा प्रदान कराती है जैसे कि बैंकों द्वारा
MASTERCARD
नंबर वन VISA के बाद mastercard दुनिया का सबसे बड़ा दूसरा पेमेंट नेटवर्क है और यह भी visa की ही तरह ग्रहकों को डायरेक्ट सेवा प्रदान नही करता बल्कि अपने पार्टनर के तहत सेवा प्रदान करता है जैसे कि बैंक

RUPAY CARD
NPCI यानी नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया ने 2012 में रूपे कार्ड लॉन्च किया था. यह भारत का घरेलू कार्ड है. यह इंडियन पेमेंट नेटवर्क से कनेक्टेड है और इसे पूरे भारत में एक्सेप्ट किया जाता है. यह बिल्कुल वैसे ही काम करता है, जैसे वीजा और मास्टरकार्ड के कार्ड करते हैं, लेकिन चूंकि यह बस डोमेस्टिक नेटवर्क पर काम करता है, ऐसे में ये उनसे ज्यादा फास्ट है

Rupay, Visa और Mastercard में अंतर
Visa और mastercard दोनो विदेशी है तो इनके लिए बैंक इन्हें कुछ चार्ज पेमेंट करते है लेकिन Rupay के साथ ऐसा नही होता

VISA और MASTERCARD के लिए ग्राहको से  जंहा ज्यादा सर्विस चार्ज लिया जाता है वंही घरेलू नेटवर्क होने के नाते Rupay में काम सर्विस चार्ज लगता है

Rupay card से आप सिर्फ  भारत मे ही पेमेंट कर सकते है लेकिन  VISA और MASTERCARD से आप इंटरनेशनल पेमेंट कर सकते है

RUPAY  को इस लिहाज से ज्यादा सुरक्षित कहा जा सकता है कि यह डोमेस्टिक लेवल पर ही यूज होता है और इसका डेटा बस घरेलू नेटवर्क के साथ ही शेयर होता है.