अगर आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं हैं और आप घर बैठे अपना ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना चाहते हैं तो नीचे बताये गए तरीको को अपना कर लाइसेंस बनवा सकते हैं ।
इसके लिए सबसे पहले आप परिवहन विभाग की वेबसाइट https://parivahan.gov.in/parivahan/ ओपन करें । यहां आप ड्राइविंग लाइसेंस का विकल्प चुने ।
इसके बाद अपने राज्य का चुनाव करें और अब अप्लाई ड्राइविंग लाइसेंस वाले विकल्प का चुनाव करके आगे बढ़ें । इसके बाद आप अपना मोबाइल नंबर डालें एवम् उस पर आए ( OTP )वन टाइम पासवर्ड को भर दें । फिर Authenticate with Sarathi वाले विकल्प पर क्लिक कर दें । इतना करने के बाद यहां आपको अपना लर्निंग वाला लाइसेंस नंबर और अपनी जन्मतिथि भरने के बाद ओके पर क्लिक करने की जरूरत है ।
अब यहां एक नया पेज ओपन हो जाएगा । यहां आपको नीचे जाकर व्हीकल क्लास चुनने की जरूरत है । इसका मतलब आप सिर्फ दो पहिया वाहन के लिए लाइसेंस बनवाना चाहते हैं या चार पहिया के लिए उसका चुनाव करें ।इसके बाद इसे सब्मिट कर दें ।
इतना करने के बाद आपको एप्लीकेशन फॉर्म 1 (फिटनेस सर्टिफिकेट) को डाउनलोड करें और साथ ही फॉर्म 1ए (मेडिकल सर्टिफिकेट) को भी डाउनलोड करें । इतना करने के बाद आगे बढ़ जाएं ।
अब आपको ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट के लिए स्लॉट बुक करना होगा फिर अपना लर्निंग लाइसेंस नंबर भरना होगा और जन्मतिथि और कैप्चा कोड भरकर सब्मिट करना होगा ।
इसके बाद आपको Proceed to book पर क्लिक करना है । इतना करने के बाद आपको यहां उपलब्ध तारीख और इसके बाद उपलब्ध समय दिखने लगेगा । आप अब अपनी सुविधा के हिसाब से चुनाव कर लें । अब मोबाइल पर आए सिक्योरिटी कोड को भरकर सब्मिट करें ।
अब आपको सारी जानकारी पीडीएफ में दिखने लगेगी । इसे टेस्ट से वक्त आपको साथ ले जाना होगा ।
अब आपको एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि भरने की जरूरत है और Click here to calculate fee पर क्लिक कर दें । अब यहां आपको फीस ऑनलाइन भरने की जरूरत है ।
पेमेंट सफलतापूर्वक भर देने के बाद आपको तय तारीख पर आरटीओ दफ्तर में एप्लीकेशन फॉर्म, फॉर्म 1, फॉर्म 1ए और पेमेंट की पर्ची साथ लेकर जाने की जरूरत है । यहां आपका टेस्ट पास होने के बाद आपके घर पर आपका ड्राइविंग लाइसेंस बनकर पहुंच जाएगा ।