केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया (Mansukh Mandaviya) ने कहा कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB PM-JAY) के तहत रोजाना 10 लाख आयुष्मान कार्ड वितरित करना सरकार का लक्ष्य है. भारत डिजिटल मिशन शुरू होने के एक साल पूरे होने के अवसर पर आयोजित ‘आरोग्य मंथन-2022’ का उद्घाटन करते हुए मंत्री ने बताया कि अबतक 33 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 19 करोड़ आयुष्मान लाभार्थियों को कार्ड (Ayushman Card) आवंटित किया गया है. मांडविया ने कहा, “पहले रोजाना एक से डेढ़ लाख आयुष्मान कार्ड (Ayushman Card) बनते थे, अब चार से पांच लाख कार्ड रोजाना बनते हैं. मेरा लक्ष्य रोजाना 10 लाख कार्ड बनाने का है
आयुष्मान कार्ड के लिए अप्लाई करने का तरीका
सबसे पहले आपको पात्रता की जांच करनी होगी. पात्रता की जांच करने के बाद आपको अपने नजदीकी जनसेवा केंद्र पर जाना होगा.आगे की प्रक्रिया वहीं होगी
ऑनलाइन कार्ड डाउनलोड करने के लिए निम्नलिखित प्रिक्रिया अपना सकते है
सबसे पहले https://pmjay.gov.in/ पर जाएं.
अब यहां लॉगिन करने के लिए अपनी ईमेल आईडी और पासवर्ड डालें.
अब आधार नंबर डालकर आगे बढ़ें,अगले पेज पर अंगूठे का निशान वेरिफाई करना होगा.
अब ‘अप्रूव्ड बेनेफिशियरी’ के ऑप्शन पर क्लिक करें
अब आपको अप्रूव्ड गोल्डन कार्ड की सूची दिखेगी.
इस लिस्ट में अपना नाम ढूंढे और कंफर्म प्रिंट ऑप्शन पर क्लिक करें.
अब आपको CSC वेलेट दिखेगा, इसमें अपना पासवर्ड डालें.
अब यहां पिन डालें और होम पेज पर आएं.
कैंडिडेट के नाम से डाउनलोड कार्ड का विकल्प दिखेगा.
यहां से आप अपना आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.