यह खबर हवाई सफर करने वालों के काम की है। नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 1 दिसंबर गुरुवार को इस ऐप(Digi Yatra App) को लॉन्च किया। जिसकी शुरुआत दिल्ली, बेंगलुरु और वाराणसी से होने जा रही है।
DIGI Yatra क्या है?
Digi Yatra एक विकेंद्रीकृत मोबाइल वॉलेट बेस्ड आइडेंटिटी प्लेटफॉर्म है, जो कॉस्ट इफेक्टिव भी है और प्राइवेसी और डाटा प्रोटेक्शन से जुड़े मुद्दों का भी ख्याल रखती है। इस प्रोजेक्ट के तहत डिजी यात्रा फाउंडेशन (DYF) एक पैन इंडिया यूनिट और पैसेंजर आईडी वेलिडेशन प्रोसेस का कस्टोडियन होगा। DYF को 2019 में कंपनी अधिनियम, 2013 (Companies Act, 2013) की सेक्शन 8 के तहत एक संयुक्त उद्यम कंपनी के रूप में स्थापित किया गया है, जिसमें भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (Airports Authority of India) के पास 26 प्रतिशत शेयर हैं, जबकि शेष 74 प्रतिशत शेयरों के मालिक बेंगलुरु, दिल्ली, हैदराबाद, मुंबई और कोच्चि में हवाई अड्डों के निजी ऑपरेटर होंगे।
DigiYatra app कैसे उपयोग करें
सबसे पहले DigiYatra app को डाउनलोड करें फिर सारी जानकारी भरने के बाद आधार से Authentication होगी और यह प्रक्रिया सिर्फ एक बार होगी।
फिर जब कभी आप यात्रा करेंगे तो आपको बस वेब चेक-इन के बाद अपना टिकट App पर अपलोड कर देना है।
एयरपोर्ट पर आने के बाद अपने app को स्कैनर पर रखना होगा और चेहरा स्कैन कराना है और हो जाएगी एंट्री।
दूसरे चरण में सिक्युरिटी के लिए बस Face Scan, फिर सीधा बोर्डिंग के समय भी बस Face Scan होगा।
DigiYatra का मकसद लंबी लाइंस से राहत, डॉक्युमेंट्स, हार्ड कॉपी से मुक्ति, डिजिटल होने से मिलान आसान करना है।
ऐसे में ऐसे elements की पहचान आसान होगी जो No Flyer List या किसी और प्रतिबन्ध के साथ हैं।