Aadhaar Card -विश्वसनीयता को लेकर सरकार को चिंता जारी की राज्यों के लिए एडवाइजरी

केंद्र सरकार ने नकली आधार कार्ड के इस्तेमाल पर रोक लगाने के लिए एडवाइजरी भी जारी की है. साथ ही राज्य सरकारों से अपील की है कि किसी भी व्यक्ति के आधार कार्ड को स्वीकार करने से पहले उसके आधार कार्ड की विश्वसनीयता की जांच अवश्य कर लें। आधार कार्ड जारी करने वाली संस्था UIDAI ने सभी सरकारी विभागों को सर्कुलर जारी कर आधार कार्ड को पहचान पत्र के रूप में स्वीकार करने से पहले उसकी सत्यता जांचने के लिए कहा है।

आधार कार्ड का वेरिफिकेशन की प्रोसेस
आधार कार्ड पर मौजूद QR कोड को UIDAI के QR कोड मोबाइल ऐप से स्कैन कर उसकी सत्यता और विश्वसनीयता की जाँची जा सकती है। UIDAI का QR कोड मोबाइल ऐप एंड्रॉयड, IOS और विंडो फॉर्मेट के ऐप स्टोर पर उपलब्ध है. देश के सभी आधार कार्ड होल्डरों को सलाह दी गई है कि आधार कार्ड से जुड़ी जरूरी जानकारी के सही इस्तेमाल को लेकर जागरूक रहें।
UIDAI द्वारा 21 सितंबर, 2022 को जारी किए गई Don’ts में ऐसी बातें सामने आयी है जिसपर लोग ध्यान नहीं देते। UIDAI के सलाह के अनुसार लोग अपने आधार की कॉपी हमेशा सुरक्षित स्थान पर रखें। साथ ही वे अपने m-Aadhaar PIN को किसी भी व्यक्ति के साथ शेयर न करें।