फ्री वाई-फाई कर सकता है बैंक अकाउंट खाली

A free WIFI can empty your bank account

अगर आप भी पब्लिक wifi या फ्री wifi यूज़ करते है तो ये आपके काम की खबर है।
जैसा कि हम सभी जानते है, कि ‘फ्री की हर चीज अच्छी नहीं होती । उसी तरह free wifi भी कभी आपको मुसीबत में डाल सकता है, क्योकि भारत अभी तेजी से डिजिटल पेमेंट की ओर बढ़ रहा है । साथ ही डिजिटल चोरों या अपराधियों की संख्या और अपराध भी उसी क्रम में बढ़ रहे है । समान्य लोगो को साइबर फ्रॉड के जरिये चपत लगाने के रोज नये तरीके मिलते जा रहे है । ऐसे लोग एक संस्था या गिरोह के रूप में काम कर रहे है। इनसे अब आम लोगों के साथ-साथ सरकार भी परेशान हो चुकी है और साइबर फ्रॉड के मामलों पर लगाम कसने के लिए सरकार हरसंभव कोशिशें कर रही है, जिसके लिए भारत सरकार द्वारा लोगो को जागरूक करने के लिए एक साइबर दोस्त नाम की ट्विटर एकाउंट @cyberdost चलाई जा रही है साथ ही https://cybercrime.gov.in पर भी संबंधित जानकारी उपलब्ध है ।
Free wifi के चक्कर मे आपकी सीक्रेट जानकारी, बैंक डिटेल को चुराया जा सकता है जिससे आपके बैंक खाते में सेंध मारना काफी आसान हो जाता है । साइबर दोस्त ने ट्वीट कर लोगों से कहा है, ”फ्री की हर चीज अच्छी नहीं होती. ऑनलाइन पेमेंट के लिए असुरक्षित या पब्लिक वाई-फाई नेटवर्क का इस्तेमाल न करें।”
ध्यान रखे कि free wifi सेऑनलाइन ट्रांजेक्शन कभी न करें ।

आपको ये जानकारी कैसी लगी लाइक और शेयर कर हमें बताएं।