कंपनी जल्द कई डिवाइस से अपना सपोर्ट हटाने वाली है. इससे कई स्मार्टफोन्स पर वॉट्सऐप काम नहीं करेगा. ऐसे में जो लोग इसे प्राइमरी मैसेजिंग के तौर पर इस्तेमाल करते हैं उनको नये फ़ोन की जरुरत होगी
वॉट्सऐप समय-समय पर पुराने डिवाइस के लिए इसे बंद करता रहता है. अब एक बार फिर से वॉट्सऐप का सपोर्ट पुराने डिवाइस के लिए खत्म किया जा रहा है. यानी पुराने डिवाइस पर वॉट्सऐप काम नहीं करेगा
कई पुराने आईफोन पर काम नहीं करेगा. ये iOS 10 और iOS 11 वर्जन पर काम करने वाले आईफोन पर 24 अक्टूबर 2022 से काम नहीं करेगा. यानी वैसे आईफोन जो iOS 12 या उससे ऊपर के वर्जन को सपोर्ट नहीं करते हैं उस पर वॉट्सऐप काम नहीं करेगा.
iPhone 5 और iPhone 5c को लेटेस्ट सॉफ्टवेयर वर्जन पर अपडेट नहीं किया जा सकता है. इस वजह से वॉट्सऐप इन डिवाइस पर काम नहीं करेगा. इसको लेकर वॉट्सऐप के लेटेस्ट फीचर्स पर नजर रखने वाली साइट WABetaInfo ने रिपोर्ट किया है
ऐसे में अगर आपका आईफोन पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है तो आपको इसे लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम पर अपडेट करने की जरूरत है. इसके लिए आपको मोबाइल की सेटिंग में जाकर जनरल के ऑप्शन में जाना होगा. इसके बाद सॉफ्टवेयर अपडेट पर क्लिक करके आप लेटेस्ट iOS वर्जन को इंस्टॉल कर सकते हैं.
नए अपडेट से सिक्योरिटी बग्स को फिक्स किया जाता है. ये अपडेट नए फीचर्स के साथ भी आते हैं. Apple इस साल iOS 16 रिलीज करने वाला है. अभी iOS 15.6 अपडेट आईफोन यूजर्स के लिए जारी किया गया है. एक रिपोर्ट के अनुसार, लगभग 72 परसेंट iPhones लेटेस्ट iOS पर काम कर रहे हैं.