कोहरे के दौरान गाड़ी चलाना कठिन होता है ऐसे में कुछ बातों का ध्यान रख कर हम आने वाली समस्या से बच सकते हैं। ड्राइविंग के दौरान बरती गई सावधानि से हम खुद के साथ अन्य लोगों की भी सुरक्षा कर सकते हैं।
सर्दियां में कोहरे के समय ज्यादा परेशानी ड्राइविंग के दौरान होती है। विजिबिलिटी कम होना, स्मोकी विंडशील्ड और बैक व्यू मिरर बड़ी परेशानी बन कर खड़े हो जाते हैं जो हादसों का कारण भी बनते है। फॉग के चलते हर साल हर होने वाले हादसों में कई लोग अपनी जान गवांते है। ऐसे में गाडी चलाते समय कुछ सावधानी बरतें क्योंकि ऐसा करने से हमारे साथ ही अन्य लोग भी सुरक्षित रहेंगे।
सावधानी
कार को सेकेंड या फर्स्ट गियर में ड्राइव करें, इन गियर में गाड़ी रोकना आसान है और स्पीड भी ज्यादा नहीं होगी।
फॉग के दौरान ड्राइविंग पर पूरा ध्यान दें, फोन या गाने बदलने जैसे काम न करें।
वायपर वाटर बॉटल में साबुन का घोल रखें। ये आपकी विंडशील्ड पर फॉग से आने वाले पानी और धुंध को क्लीयर करेगा।
ब्लोअर का इस्तेमाल न करें, गर्म हवा से विंडशील्ड व अन्य शीशों पर धुंध जमेगी और विजिबिलिटी न के बराबर हो जाएगी।
ज्यादा फॉग की स्थिति में ड्राइविंग न करें, जरूरी है तो हैजार्ड लाइट ऑन कर लास्ट लेन में धीरे गाड़ी चलाएं।
गाड़ी को संयमित स्पीड में चलाएं। तेज चालाने के दौरान अचानक गाड़ी को रोकना संभव नहीं होगा।
हैडलाइट्स को लो बीम पर रखें, ऐसे में आपको सड़क साफ दिखेगी साथ ही पास चल रही गाड़ी भी। फॉग लैंप्स का इस्तेमाल करें।
तैयारी
फॉग शुरू होने से पहले हैडलैंप्स को रिप्लेस करवा लें।
गाड़ी में फॉग लैंप्स नहीं हैं तो वो इंस्टॉल करवाएं।
वायपर ब्लेड और वॉशिंक कंसनट्रेट चेक करें।
फॉग के दौरान विंड स्क्रीन को ड्राई रखने के लिए मार्केट में स्प्रे उपलब्ध हैं, जिसका उपयोग कर सकते है। गाड़ी के ब्रेक्स दुरुस्त रखें।
टायर अत्यधिक पुराने हो गए हैं तो उन्हें बदलवाएं, क्योंकि फॉग की स्थिति में सड़कें हल्की गीली होती हैं और इस दौरान फिसलन बढ़ जाती है। टायर पुराने हुए तो तेज ब्रेकिंग करने की स्थिति में गाड़ी आसानी से नहीं रुकेगी।
इस तरह से आप अपनी और दूसरों को सुरक्षा कर सकतें हैं।