काउंटरप्वाइंट रिसर्च के के अनुसार देश के 65% स्मार्टफोन यूजर्स ऐसे है जिन्हे उनके फ़ोन की बैटरी खर्च हो जाने पर बेचेनी सी होने लगती है।
इसके अलावा कुछ यूजर्स हैं जो फोन की 20% या उससे कम बैटरी हो जाने पर एंग्जाइटी फील करते हैं।
Low-battery Anxiety
आज स्मार्टफोन इस्तेमाल कर के बहुत सारे काम कर लिए जाते है चाहे वह काम ऑफिस का हो या फिर पर्सनल। लेकिन फ़ोन के इस्तेमाल के साथ उसकी बैटरी का भी ख्याल रखना पड़ता है जंहा बैटरी कम हुई नहीं कुछ लोगों की बेचैनी बढ़ने लगती है।
काउंटरप्वाइंट ने सर्वे ये समझाने के लिए शुरू किया था कि वो पहचान सके कि लोगों को कम बैटरी के दौर से कैसे गुजरना पड़ता है।
स्टडी के अनुसार Low Battery Anxiety 6 तरह की होती है
(1) Worried/अन्सियस
(2) डिस्कनेक्टेड
(3) हेल्पलेस
(4) Fear of missing आउट
(5) Nervous
(6) Unsafe
तो आप भी इस परेशानी से बचिए और बैटरी को चार्ज रखिए।