7th Pay commission DA Hike news: केंद्रीय कर्मचारियों लिए महंगाई भत्ते का ऐलान हो गया है. अब उन्हें पहले के मुकाबले ज्यादा DA मिलेगा. इसके साथ ही एरियर पर भी बड़ा अपडेट मिला है. सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA) में बढ़ोतरी के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. केन्द्रीय कैबिनेट की बैठक में केंद्रीय कर्मचारियों को मिलने वाला डियरनेस अलाउंस (DA) 4 फीसदी बढ़ाने के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी गई. हालांकि अभी तक इसका आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है. सूत्रों की मानें तो महंगाई भत्ते का औपचारिक ऐलान 28 सितंबर को होगा. महंगाई भत्ते का यह तोहफा दुर्गा नवरात्र में मिलेगा. सितंबर की सैलरी भुगतान में नए डीए जोड़ा जाएगा. अब महंगाई भत्ता बढ़कर 38 फीसदी हो जाएगा.यह बढ़ा हुआ डीए 1 जुलाई 2022 से लागू होगा. केंद्रीय कर्मचारियों को सितंबर की सैलरी के साथ बढ़ा हुआ डीए भी मिलेगा.
महंगाई भत्ता बढ़ाने के मापदंड
ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स-इंडस्ट्रियल वर्कर (AICPI-IW) ने मौजूदा वित्त वर्ष की पहली छमाही के आंकड़े जारी किए है. इस इंडेक्स में 0.2 प्वाइंट की तेजी दर्ज की गई. इंडेक्स में आई इसी तेजी को देखते हुए सरकार ने डीए में 4 फीसदी का इजाफा किया है. सरकार इस इंडेक्स को आधार पर ही कर्मचारियों को मिलने वाले डीए की दर को तय करती है.