यदि आपने किसी बैंक से लोन लिया है और तय सीमा के अंदर नहीं चुकाया तो लोन न चुका पाने का DEFAULTAR टैग तो मिलता ही है साथ ही आपका CIBIL स्कोर भी ख़राब हो जाता है ।
आज कल लोग तो CIBIL स्कोर के बारे में जानते ही है लेकिन जिन्होंने कहीं से लोन लिया है वो अच्छी तरह से जानते है कि लोन लेने के लिए आपको अच्छे CIBIL स्कोर की जरूरत होती है ।
हम आपको सिबिल स्कोर खराब (Tips to increase CIBIL Score) होने के कारण और उसे सही करने के तरीके के बारे में बताते है ।
सिबिल स्कोर खराब होने के कारण
अगर आपने किसी बैंक से लोन लिया है और उसकी सही समय पर किस्त वापस नहीं की है तो यह आपके सिबिल स्कोर को खराब कर सकता है ।
क्रेडिट कार्ड बिल सही समय पर न जमा करने पर भी सिबिल स्कोर खराब हो जाता है ।
बैंक अकाउंट में मिनिमम बैलेंस मेंटेन (Minimum Balance Maintain) ना करने पर भी आपका सिबिल स्कोर खराब हो जाता है ।
सिबिल स्कोर सुधारने का तरीका
सिबिल स्कोर सुधारने के लिए आप लोन लेने पर उसका सही समय पर भुगतान करें
पैसे को वापस करने में किसी तरह की देरी आपके सिबिल स्कोर को खराब कर सकती है । इसके साथ ही अगर आपने किसी तरह की क्रेडिट कार्ड (Credit Card) ले रखा है तो उसका पैसा भी सही समय पर चुकायें ।
अपने लोन के पूरे भुगतान के बाद आप बैंक से इसका एनओसी (No Objection Certificate) लेना बिल्कुल ना भूलें । NOC ना लेने से भी सिबिल स्कोर पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है । लोन बंद करते समय बैंक की सारे Documentation को पूरा करना ना भूलें । इन सभी चीजों से आप अपना सिबिल स्कोर सुधार सकतें हैं ।